बस्ती, दिसम्बर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र में बकरी चराकर लौट रही युवती के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। आरोप है कि विपक्षी ने हाथ पकड़ कर जबरन खेत में खींचा। घटना की जानकारी पाकर घरवालों ने जब घटना की शिकायत की तो विपक्षियों ने घर में घुसकर मारपीट की। साथ ही नाक में पहनी सोने की कील छीनकर जानमाल की धमकी दी। प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर सोनहा पुलिस ने छेड़खानी, लूट, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती ने तहरीर देकर बताया है कि गत 16 सितंबर को वह बकरी चराने के लिए गई थी। शाम करीब छह बजे वह बकरियों को लेकर घर लौट रही थी। आरोप है कि तभी विपक्षी आशीष ने गलत नीयत से उनका हाथ जबरन पकड़ लिया और खेत में खींचने लगा। छीना-झपट्टी में कपड़ा फट गया। इसी बात की श...