जहानाबाद, फरवरी 23 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। काको थाना क्षेत्र के नगमा ( नोनही) गांव में शनिवार की शाम एक बकरी को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। काको में इलाज करने के बाद तीनों को सदर अस्पताल में रेफर किया गया है। घायलों में नगमा गांव की निवासी रुंति देवी, रंजू कुमारी और नवल दास शामिल हैं। इस घटना के संबंध में घायल महिला रुंति देवी के ससुर मुनरिक दास ने बताया कि शाम में एक जमीन पर किसी की बकरी चली गई थी। आरोपित लोग जबरन हम लोगों की बकरी रहने का ताना देते हुए उलझ गए। जब इनकार किया गया तो लोगों ने उक्त तीनों लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...