भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में बकरी को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट में जख्मी हुए शख्स की इलाज के दौरान मायागंज स्थित अस्पताल में मौत हो गई। 57 साल के कृष्णदेव शर्मा का मायागंज स्थित अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। मायागंज में मृतक के परिजन ने घटना को लेकर बातचीत की। मृतक के बेटे गगन ने बताया कि 27 सितंबर को उसकी बकरी चाचा के घर में चली गयी। चाचा ने बकरी को बेरहमी से मारा। धमकी दी कि दोबारा बकरी आई तो फिर से ऐसे ही मारेंगे। उस घटना के बाद आरोपियों ने घास लेने जा रही उसकी मां के साथ मारपीट की। मारपीट की सूचना मिलने पर उसके पिता वहां पहुंचे और बीचबचाव की कोशिश करने लगे। उसी दौरान अभिषेक ने उसके पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी पिता को इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल ...