देवघर, जून 2 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले के करौं थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलकियारी गांव में रविवार को बकरी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर डॉक्टर ने सभी को भर्ती कर लिया है। घटना के संबंध में घायल पक्ष के विनोद रवानी ने बताया कि सुबह उसकी बकरी गलती से पाटीदार के घर में घुस गई और वहां कुछ खा लिया। इस छोटी सी बात पर पाटीदार पक्ष के लोग आग-बबूला हो गए और हरवे-हथियार के साथ विनोद के घर पर आ धमके। गाली-गलौज करते हुए उन्होंने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस हमले में विनोद की मां पुरानी देवी, बहन गुड़िया कुमारी और भाई किशन रवानी गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...