मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सहदानी-बसैठा मार्ग स्थित बखरा खीरी चौक के पास मंगलवार को बकरी को बचाने के प्रयास में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने बेहोशी की हालत में युवक को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी महेंद्र तिवारी के पुत्र अनिल तिवारी (30) के रूप में हुई। वह अपने गांव के ही रामजी सहनी के साथ बसैठा गांव स्थित उसके संबंधी मनोज सहनी के घर गया था। वहां से लौटने के दौरान हादसा हुआ। हादसे में अनिल के सिर में गंभीर चोट आई है। पीछे बैठे रामजी सहनी को भी चोट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...