भागलपुर, जून 24 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर बाईपास स्थित तालाब में सोमवार दोपहर बकरी को बचाने के चक्कर में दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। दोनों मृतक बच्चियों की पहचान प्रमोद यादव की 13 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी और सुग्रीव यादव की 12 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई है। दो बच्चियों की मौत से किशनपुर गांव का माहौल गमगीन हो गया है। मृत दोनों के परिवार वालों का रो-रोकर का बुरा हाल था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बच्ची नदी किनारे बकरी चरा रही थी। इसी दौरान बकरी चरते-चरते नदी किनारे चली गई। इसे देख निशा बकरी वापस लाने चली गई जहां उसका पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चली गई। निशा को डूबते देख सोनाली उसकी जान बचाने की खातिर पानी में छलांग लगा दी। लेकिन वह भी तालाब में डूबने लगी।...