बहराइच, जुलाई 7 -- को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा बहराइच, संवाददाता। बकरी के विवाद में रविवार शाम को मारपीट में एक अधेड़ घायल हो गया था। उसे मेडिकल कालेज लाए जाने पर रविवार आधी रात में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव गांव ले आए। सोमवार सुबह थाने मे सूचना दिए जाने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हरदी थाने के सिपहिया प्यूली के मजरे टांड़ निवासी आशिक(65) अली पुत्र पंगुल का रविवार दोपहर डेढ़ बजे गांव के ही राजू से बकरी को विवाद हुआ। जो उस समय शांत हो गया। रविवार शाम छह सात बजे के बीच मामला फिर गर्माया। जिस पर हमलावरों ने आशिक अली की पिटाई कर दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। रविवार आधी रात में मौत पर परिजन शव गांव ...