प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 7 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के सरांय गोपाल गांव निवासी हरीलाल की बकरी बुधवार सुबह पड़ोसी के दरवाजे चली गई। इसी बात को लेकर विवाद हुआ तो पड़ोसी हमलावर हो गया। इससे 45 वर्षीय हरीलाल, उसकी 30 वर्षीय पत्नी ककरहिन, 19 वर्षीय बेटी सुहानी देवी, 16 वर्षीय बेटी अंतिमा देवी घायल हो गई। परिजनों ने घायलों का सीएचसी में इलाज कराया और आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। दूसरी घटना में हथिगवां थाना क्षेत्र के बछंदामऊ गांव निवासी नथई सरोज के बेटे पप्पू सरोज को गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया और आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...