फिरोजाबाद, जुलाई 4 -- थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव खुशल में बकरी को जल्दी ले जाने की कहने पर दबंगों ने एक युवक को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सतीश पुत्र लज्जाराम निवासी नगला खुशल थाना नगला खंगर की पत्नी 3 जुलाई को अपने घर के रास्ते में झाडू लगा रही थी। मागेस पुत्र दूशासन, दूशासन पुत्र पोकपाल अपनी बकरियाँ लेकर जा रहा था। तभी उनकी बकरियों ने दरवाजे के सामने गंदगी कर दी। महिला ने कहा कि अपनी बकरी जल्दी ले जाया करो जिससे झाड़ू के बाद गंदगी न हो। यह सुनते ही पिता पुत्र महिला से दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज करने लगे। जब पीड़िता ने गाली गलौज का विरोध किया तो पिता पुत्रों ने महिला के सिर पर लाठी मार कर लहूलुहान कर दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ ...