प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 19 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के कदमपुर गांव निवासी बाबूलाल सरोज ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है किक 11 जून की सुबह छह बजे वह अपने घर के पास बैठा था तभी पड़ोसी शिवा सरोज की बकरी उसके घर में घुस गई। खाने पीने के सामान बर्बाद करने लगी। उसने बकरी पकड़ने को कहा तो आरोपी गालियां देते हुए उसे पीटने लगे। शोर सुनकर उसकी पत्नी बचाने दौड़ी तो उसको भी पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित बाबूलाल की तहरीर पर पुलिस ने लक्ष्मी सरोज, शिवानी सरोज, शिवांजली सरोज, रेशमा सरोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...