सिमडेगा, अगस्त 28 -- सिमडेगा। जिले में पालतू मवेशियों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में मामूली बढ़ी है। कुछ पशुओं की संख्या में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जिले के पशुधन का ताज़ा परिदृश्य मिश्रित तस्वीर पेश करता है। जहाँ गाय, बकरी और मुर्गी पालन में बढ़ोतरी एक सकारात्मक संकेत है। वहीं भैंस, सूअर और बतख पालन में कमी स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। वर्ष 2025 की जिले की पशुधन गणना पर नजर डालें तो बकरी और मुर्गी पालन में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। जो ग्रामीण परिवारों की आय और आत्मनिर्भरता में सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर भैंस और बतख की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जिसे विशेषज्ञ चिंता का विषय बता रहे हैं। कुल पशुधन की बात करें तो जिले में गाय और बकरी की संख्या लगातार बढ़ रही है। विशेषकर...