मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव से सिसौना में घर में घुसकर बकरी और उसके बच्चों को चोरी करने के मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गांव के ही अकबर अली पुत्र रियाजुल हसन ने मुकदमा दर्ज कराया कि 20 अप्रैल को सुबह 11 बजे उसकी एक बकरी व दो बच्चे घर के अंदर थे। तभी चोर गेट में घुसकर बकरी व बच्चों को चोरी करके ले गए। वह खेत पर काम कर रहे थे। आसपास तलाश किया गया। लेकिन कुछ पता नहीं लगा। अज्ञात चोरों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...