हजारीबाग, जून 3 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व शांति, सद्भाव एवं सौहार्द से मनाए जाने को लेकर सोमवार को विष्णुगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विष्णुगढ़ एसडीपीओ बीएन प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि आगामी 7 जून को बकरीद का पर्व मनाए जाने की संभावना है। पर्व के दौरान शांति, सद्भाव एवं सौहार्द बना रहे, इसके लिए सभी को सामूहिक प्रयास करना चाहिए। सद्भाव बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रखें तथा किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए अविलंब इसकी सूचना पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को दें। पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी। सीओ नित्यानंद दास ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन का पालन करें। बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट करने या फारवर्ड करने से बचें। शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ...