चित्रकूट, जून 5 -- चित्रकूट, संवाददाता। डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहर शांतिपूर्ण तरीके से मनाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में शांति कमेटी की बैठक की। उन्होंने तहसीलवार धर्मगुरुओं व लोगों से समस्याओं की जानकारी ली। शांतिपूर्ण त्योहर मनाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि किसी प्रकार की नई परंपरा की शुरूआत न की जाए। डीएम ने कहा कि बकरीद में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न दी जाए। कुर्बानी खुले में नहीं दी जानी चाहिए। अधिशासी अभियंता विद्युत को त्योहार के समय विद्युत आपूर्ति लगातार करने के निर्देश दिए। डीपीआरओ से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में न आए। साफ सफाई का विशेष ध्यान रहे। नगरीय क्षेत्रों में संबंधित निकाय के ईओ सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें।...