औरंगाबाद, जून 3 -- कुटुंबा प्रखंड के अंबा, कुटुंबा और रिसियप थानों में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्षों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बकरीद के दौरान खुले में कुर्बानी नहीं होगी और अपशिष्ट प्रबंधन अनिवार्य होगा। बैठकों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बुद्धिजीवी शामिल हुए। थानाध्यक्षों ने बकरीद को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने कहा कि अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने की जानकारी दी। थानाध्यक्षों ने लोगों से किसी भी समस्या को तुरंत पुलिस तक पहुंच...