वाराणसी, जून 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बकरीद के मद्देनजर शुक्रवार रात शहर का भ्रमण किया। पैदल गश्त कर लोगों से मिले। त्योहार के बाबत बात की। सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पुलिस आयुक्त ने रामापुरा, दालमंडी, चौक, बेनिया, नई सड़क, चेतगंज क्षेत्र में पैदल गश्त की। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती रहेगी। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर क्यूआरटी की तैनाती, अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिये। कहा कि सड़क पर नमाज की इजाजत नहीं है। ड्रोन एवं वीडियोग्राफी से नजर रखी जाएगी। निर्धारित स्थानों पर ही कुर्बानी होगी। प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी नहीं होगी। कुर्बानी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। थाना प्र...