श्रावस्ती, जून 6 -- श्रावस्ती, संवाददाता। बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा की सभी इंतजाम पुख्ता कर ली है। इसी क्रम में एसपी ने संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने शुक्रवार को कोतवाली भिनगा क्षेत्र में स्थित स्थलों पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम व सीओ भिनगा आलोक कुमार सिंह व थाना प्रभारी के साथ ही पुलिस बल मौजूद रही। एसपी ने मस्जिद प्रबंध समितियों व लोगों के साथ संवाद कर शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही अफवाहों से सतर्क रहने व किसी भी सूचना को तत्काल पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान संवेदनशील स्थलों, प्रमुख बाजारों व संकरी गलियों में सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण किया गया। मौके पर ही फ्लैग मार्च करते हुए ड्...