शाहजहांपुर, जून 5 -- शाहजहांपुर। बकरीद को लेकर नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। गुरुवार सुबह नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज मिश्रा ने ईदगाह परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और सफाई कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौके पर सफाई व्यवस्था विशेष रूप से बेहतर रहनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अहमदपुर नियाजपुर मोहल्ले में स्थित सार्वजनिक शौचालय का भी जायजा लिया। वहां गंदगी मिलने पर उन्होंने सुपरवाइजर को फटकार लगाई और नियमित सफाई कराने, चूना आदि डलवाने के निर्देश दिए। नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बकरीद तक सभी धार्मिक स्थलों व आसपास के क्षेत्रों की विशेष सफाई कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...