प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बकरीद पर शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से पांच ऐसे स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं जहां कुर्बानी की जा सकेगी। इसी तरह कुर्बानी के दौरान निकलने वाला मलबा, चमड़ा आदि एक ही स्थान पर डालने के लिए पालिका की ओर से चार स्थानों पर 12-12 फीट गहरे गड्ढे बनाए गए हैं। त्योहार के मद्देनजर शुक्रवार को शहर स्थित ईदगाह, मस्जिद और सार्वजनिक स्थलों पर पालिका ने टीम लगाकर साफ-सफाई करा दी। प्रशासन की ओर से बकरीद त्योहार शांतिपूर्ण और खुशनुमा माहौल में मनाने की अपील की गई है। त्योहार पर शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगों से निर्धारित स्थान पर ही कुर्बानी करने की अपील की गई है। प्रशासन की ओर से कुर्बानी के लिए शहर में भुलियापुर, अजीतनगर, बेगमवार्ड, पाइक रोड और पटखौली निर्धारित किया गया है। कुर्...