आरा, जून 6 -- आरा। बकरीद पर विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 135 दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने- अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर समय से पहुंचकर पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए निर्धारित दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें। पर्व की शांतिपूर्ण समाप्ति के पश्चात ही अपने कार्यस्थल को छोड़ें। साथ ही निर्देश दिया गया कि वे असामाजिक, शरारती, उपद्रवी तत्वों तथा अफवाह फैलाने वालों पर विशेष रूप से पैनी नजर रखें एवं किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारियों को दें। - जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना इस दौरान विधि एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाहरणालय परिसर में स्थायी जिला नियंत...