चंदौली, जून 4 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। आगामी बकरीद के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए मंगलवार को चकिया कोतवाली सहित नौगढ़ और शहाबगंज थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई। पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों ने धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागिरकों के साथ बैठक कर व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। इसमें माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार, चकिया कोतवाली परिसर में मंगलवार की सायं आगामी बकरीद के पर्व को देखते हुए एडिशनल एसपी आपरेशन दिगंबर कुशवाहा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एएसपी ने कहा कि ईदगाह में बकरीद की नमाज समय से अता करें। उन्होंने थाना प्रभारी को बकरीद के दिन पीआरबी, पोस्टर पार्टी और फायर ब्रिगेड को गतिशील रखने ...