चंदौली, जून 7 -- यूपी के चंदौली शहर में बकरीद पर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। शनिवार को बकरीद के अवसर पर सुबह नमाज पढ़ने गए एक युवक की कार का कुछ अराजक तत्वों ने कथित तौर पर शीशा तोड़ दिया, जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चंदौली थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सकलडीहा रोड पर स्थित एक ईदगाह में सुबह करीब नौ बजे बिछिया गांव निवासी 21 वर्षीय आसिफ अली परिवार के साथ कार से नमाज अदा करने के लिए आए थे और पास में यूको बैंक के समीप अपनी कार खड़ी की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि नमाज अदा करने के बाद जब वह लौटे तो गाड़ी का शीशा टूटा मिला। इस पर आसिफ ने आसपास में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया जिसके बाद वह इस पर हंगामा करने लगे। उन्होंने...