नवादा, जून 1 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बकरीद पर महंगाई की मार पड़ रही है। ऐसे में बकरीद की सबसे फेवरेट डिश बिरयानी इस बार तीन गुना तक महंगी पड़ जाएगी। मसाले व चावल की कीमत में बीते तीन वर्षों में तीन गुना तक बढ़ोतरी हो गई है। 2023 में जावित्री व कबाब चीनी की कीमत 700 रुपये किलो थी, जो इस वर्ष 2400 रुपये किलो तक चली गई है। वहीं, 85 रुपये किलो बिकने वाला बिरयानी चावल अभी 160 रुपये किलो तक पहुंच चुका है। इधर, मिर्चा, जीरा, लौंग की कीमत में भी भारी उछाल है। बादाम व किशमिश की कीमत भी स्थिर नहीं, बस इसमें मामूली बढ़ोत्तरी है। अनेक मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने बताया कि बढ़ती महंगाई से बजट बढ़ने से पर्व में उत्साह पर असर पड़ा है लेकिन पर्व तो मनाना है। ऐसे में लोग एक सीमित बजट बना कर खरीदारी कर रहे हैं। बकरीद में लोग मटन के विभिन्न प्रकार के ...