सासाराम, जून 7 -- काराकाट, हिटी। प्रखंड में बकरीद के मौके पर शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। पर्व की शुरुआत मुस्लिम समुदाय के युवाओं से लेकर वृद्ध और बच्चों ने शहर की मस्जिदों व ईदगाहों पर बकरीद की नमाज अदा कर की। इस दौरान मस्जिदों व ईदगाहों में नए परिधान पहने बच्चे,युवा और वृद्धों ने पूरे अकीदत के साथ बकरीद की नमाज को अदा किया। जहनपुर,बेलवाई, सकला,जोरावरपुर, कुंडवा हटिया, गोडारी, मुंजी आदि मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ नजर आई। नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी। मो.अकबर हुसैन ने कहा कि इंसानियत की रक्षा के लिए अल्लाह से स्वप्न में हजरत इब्राहिम को मिले पुत्र की कुर्बानी का आदेश के बाद कुर्बानी का यह पर्व समुदाय के बीच ईद-उल- अजहा (बकरीद) के रुप में मनाया जाने...