मऊ, मई 29 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आगामी त्योहार बकरीद पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिला शांति समिति की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। प्रतिबंध जानवरों की कुर्बानी कदापि न करें। पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए साफ-सफाई, बिजली एवं पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार कोई भी हो सकुशल संपन्न कराए जाने में समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग होना आवश्यक है। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कहा बकरीद का त्योहार एवं नमाज शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ही कराए जाएंगे। मस्जिदों के बाहर रास्तों पर नमाज किसी भी दशा में अदा न करें, सोशल मीडिया पर अनावश्यक खबरें पोस...