खगडि़या, जून 7 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि ज़िले में ईद उल अजहा त्यौहार के मद्देनजर मरकज़ी खानकाह फरीदिया महमूदिया के गद्दी नशी हजरत बाबू मोहम्मद सईदैन फरीदी ने लोगों से अपील की है कि प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न करें। उन्होंने सफाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कुर्बानी के जानवर की वीडियो ना बनाएं। उन्होंने अपील की कि कोई ऐसा काम न करें। जिससे किसी हम वतन को परेशानी हो।खगड़िया ज़िला सहित देशभर में 7 जून को ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। मुस्लिम समाज के लोगों ने त्योहार की तैयारी शुरू कर दी है। कुर्बानी के जानवर की खरीदारी की जा रही है। नमाज के लिए दरगाह शरीफ का मैदान और स्थानीय मस्जिदों में तैयारियां शुरू करते हुए सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुर्बानी हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत है। यह एक मह...