पीलीभीत, जून 7 -- जिले में शनिवार को होने वाली बकरीद की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिले को पांच जोन और 16 सेक्टरों में बांटकर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। ईदगाह के अलावा सभी मस्जिदों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के अलावा पीएसी भी तैनात रहेगी। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने कुर्बानी स्थलों का जायजा लेकर साफ सफाई रखने और किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न देने के निर्देश दिए हैं। बकरीद की नमाज जिले भर में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की जाएगी। इसको लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा के लिहाज से जिले में पांच सीओ 30 इंस्पेक्टर 150 सब इंस्पेक्टर सहित 750 कांस्टेबलों की डयूटी लगाई गई है। इसके साथ ही दो प्लाट...