प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 8 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। बकरीद पर ननिहाल जा रहे बाइक सवार युवक की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक भाग निकला। आसपुर देवसरा क्षेत्र के नगर पंचायत ढकवा वार्ड पूरा निवासी बेंचू शेख के तीन बेटे और एक एक बेटी में सबसे छोटा 22 वर्षीय पुत्र अरबाज शनिवार अपराह्न करीब दो बजे बाइक से अपने ननिहाल पट्टी थाना क्षेत्र के चौमरी गांव जा रहा था। आसपुर देवसरा के घनसार सैफाबाद में पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पिकअप चालक भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदा सुल्तानपुर ले गई। वहां से सुल्तानपुर जिला अस्पताल भेजा गया। हालांकि जिला अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

हिंदी ह...