गिरडीह, जून 5 -- जमुआ, प्रतिनिधि। बकरीद पर्व को लेकर बुधवार को जमुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जमुआ बीडीओ अमल कुमार ने की। इस दौरान थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर पुलिस बल तैनात किया जायेगा। कहा कि पूरे क्षेत्र में पुलिस ग़श्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे में अधिकारियों ने अपील की कि कहीं कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, बीपीआरओ सहदेव महतो, समाजसेवी सच्चिदानंद सिंह, संतोष दास, चंद्रशेख...