अलीगढ़, मई 30 -- फोटो.. बकरीद पर छोटी बड़ी मस्जिदों पर नगर निगम करेगा बेहतर इंतजाम नगर आयुक्त ने मुस्लिम बुद्धजीवियों से नगर निगम के इंतजाम का लिया फीडबैक कुर्बानी के अपशिष्ट के निस्तारण को नगर निगम कराएगा व्यवस्था नगर आयुक्त ने कहा परंपरागत व्यवस्था के तहत बेहतरी का होगा प्रयास अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता जून माह के प्रथम सप्ताह में बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। इसको लेकर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने मुस्लिम धार्मिक गुरुओं व समाज के लोगों के साथ हैबिटेट सेंटर में बैठक की। नगर आयुक्त ने कहा कि बकरीद पर व्यवस्था बेहतर होगी। ईदगाह कमेटी, ऊपरकोट जामा मस्जिद और जमालपुर ईदगाह कमेटी के पदाधिकारी के साथ चर्चा की। मुफ्ती जाहिद, पार्षद मुशर्रफ़ हुसैन महजर, असलम नूर, गुलज़ार अहमद, दुलारे, राशिद, काज़ी अयाज़, इक़बाल अहमद मुजाहिद रज़ा को नगर आयुक्त ने भरोसा...