हरिद्वार, जून 3 -- श्यामपुर। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर आगामी बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए मंगलवार को श्यामपुर थाना परिसर में गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें सीएलजी सदस्य, ग्राम सुरक्षा समिति, विशेष पुलिस अधिकारी, समुदाय विशेष के प्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने लोगों से अपील की कि कुर्बानी खुले में न की जाए, ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे। साथ ही उन्होंने अफवाहों से सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर किसी भी सूचना को बिना पुष्टि के साझा न करने की सलाह दी। उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने पुलिस को सहयोग का आश्वासन देते हुए शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का संकल्प लिया।प्रशासन की इस पहल की उपस्थित जनों ने सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...