मुंगेर, जून 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले में 7 जून को मनाए जाने वाले ईद उल जोहा (बकरीद) का त्योहार शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं एसपी सैयद इमरान मसूद ने बकरीद को लेकर ज्वाइंट आर्डर जारी किया है। डीएम ने बताया कि जिले के तीन अनुमंडल क्षेत्र में चिन्हित 161 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। सदर अनुमंडल क्षेत्र में 120, खड़गपुर में 15 व तारापुर अनुमंडल में 26 चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गई है। सभी स्थलों पर तीन शिफ्ट में एक-एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस पदाधिकारी व 1-4 पुलिस बल की तैनाती की गई है। जो 7 जून की सुबह 6 बजे से 08 जून तक तीन शिफ्ट में अपने प्रतिनियुक...