बागपत, जून 6 -- तकनीक ने हर चीज को इतना आसान बना दिया है। इंसान को एक क्लिक पर हर वस्तु उपलब्ध हो जाती है। फिर वह खाने पीने का सामान हो या घर के उपयोग में आने वाली कोई भी वस्तु हर चीज आन लाइन उपलब्ध हो जाती है। अब तो कुर्बानी के बकरे भी ऑन लाइन बिक रहे हैं। खरीदार को वीडियोकॉल पर बकरा पसंद कराया जाता है और भुगतान के बाद बकरे को खरीदार के घर पर डिलीवर करा दिया जाता है। बकरा ईद पर हर वो मुस्लिम जो सामर्थ हैं, उसके द्वारा कुर्बानी दिया जाना अनिवार्य है। इसके लिए ज्यादातर लोग बकरे की कुर्बानी करना पसंद करते हैं। इसके लिए लोग पशु हाट, पैंठ या ग्रामीण क्षेत्र के बकरा पालकों से बकरा खरीदते हैं। बकरे की खरीदारी में लोगों का समय ज्यादा खर्च हो जाता है। लोगों को बकरा खरीदने के झंझट से बचाने के लिए बागपत के साथ ही लोनी, गाजियाबाद ओर मेरठ समेत कई स्थ...