पीलीभीत, जून 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। बकरीद पर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव के साथ ईदगाह पर पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी गई। जनपदवासियों के ईद के इस पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का आह्वन किया। जनपद की ईदगाह सहित मस्जिदों में ईद की नमाज शांतिपूर्ण अदा की गई। इसके साथ ही उन्होंने ईदगाह चौराहे से बरेली गेट कोतवाली होते हुए खकरा चौकी तक सुरक्षा व्यवस्था देखी और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पूनिया, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...