रामगढ़, जून 7 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर शनिवार को भुरकुंडा, भदानीनगर, रिवर साइड, सीसीएल सौंदा, सौंदा डी सहित आसपास के क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पारंपरिक तरीके से ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की। सुबह से ही इलाके में त्यौहार का खास माहौल रहा। अकीदतमंद नए कपड़े पहनकर नमाज के लिए पहुंचे। भुरकुंडा जामा मस्जिद, लपंगा बस्ती, चिकोर, महुआ टोला, चैनगड़ा, रिवर साइड, सीसीएल सौंदा और सौंदा डी की मस्जिदों में नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और देश में अमन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी। नमाज के बाद कुर्बानी की परंपरा निभाई गई। सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन मुस्तैद रहा। सभी क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती रही ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरी...