रामगढ़, जून 5 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व बकरीद शांति और सौहार्द पूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया। अशांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने पर बल दिया गया। अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई। उक्त निर्णय बुधवार को पतरातू थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में गणमान्य लोगों ने ली। इसके अलावा किसी तरह की घटना होने पर पुलिस को सूचित करने, सरकारी गाइडलाइन के अनुसार त्यौहार मनाने आदि अपील की गई। मौके पर पार्षद राजाराम प्रजापति, एसडीपीओ गौरव गोस्वामी,बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, मुखिया किशोर कुमार महतो, पानो देवी, पंचम मुंडा, ऐनुल हक,शौकत खान, सलीम अंसारी, राहुल रंजन, अब्बास अंसारी, शमशेर अंसारी सहित क्षेत्र के विभिन्न अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...