मुंगेर, जून 2 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर पुलिस की ओर से रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक बकरीद पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता एचएचओ राजेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि आगामी 7 जून को जमालपुर क्षेत्र के दो स्थानों पर बकरीद की नमाजें पढ़ी जाएगी। वलीपुर मस्जिद में सुबह 6.30 बजे होगी, तो दूसरी नमाज ईदगाह मैदान में सुबह 7 बजे पढ़ी जाएगी। इन दोनों स्थानों पर पुलिस की विशेष बल की तैनाती होगी। वहीं चौक-चौराहों और अन्य मस्जिदों के पास भी विशेष सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व में किसी भी तरह की सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी, तो बख्शें नहीं जाएंगे। इधर, नमाज के पहले सड़कों की सफाई, पानी छिड़काव, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने पर भी जोर दिया गया।...