किशनगंज, जून 6 -- किशनगंज, संवाददाता। बकरीद पर्व के अवसर पर जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, शांति समिति के सदस्यगण, नागरिक एकता मंच, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। जिलाधिकारी विशाल राज ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रमुख ईदगाह स्थलों की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। नगर परिषद को विशेष अभियान चलाकर सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, लावारिस पशुओं पर विशेष निगरानी रखने एवं उन्हें सुरक्षित स्थ...