किशनगंज, जून 5 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। ईद उल अजहा बकरीद पर्व को लेकर बुधवार को बिशनपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बिशनपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बिशनपुर व कैरीबिरपुर पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित बाजार के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बैठक में शामिल लोगों से हर पर्व की तरह इस पर्व को भी शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। वहीं लोगों से किसी भी तरह की कोई अफवाह नहीं फैलाने तथा लोगों से इस तरह की बात होने पर प्रशासन को सूचना देने की अपील की। बैठक में मुखिया पिंटू कुमार चौधरी,सरपंच हाजी जलालुद्दीन, नईम आलम, मोजीव आलम, पैक्स अध्यक्ष ...