सिमडेगा, जून 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में बकरीद का पर्व सात जून को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने अपने स्तर से तैयारी शुरु कर दी है। बाजारों में बकरे, भेड़, और अन्य पशुओं की मांग बढ़ गई है, जिससे इनकी कीमतें भी बढ़ गई हैं। इसके अलावा, कपड़ों, मिठाइयों, और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी भी जोरों पर है। इधर मंगलवार को महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। कपड़े, टोपी, ईत्र, सुरमा, सेवई, क्रॉकरी, चुडिया और आर्टिफिसियल ज्वलेरी की दुकानों में काफी भीड़ देखी जा रही है। सुहाना मौसम के कारण दोपहर में भी बाजारों में खरीदारी जोरो पर की जा रही है। दुकान संचालक अभिषेक कुमार ने बताया कि दो से तीन हजार रुपए के रेंज में सूट, शरारा, कुर्ता, पायजामा, अफगानी सूट और इंडो वेर्स्टन कपड़े कई रेंजों में उपलब्ध है। दुकानदारों ...