लातेहार, जून 4 -- लातेहार, हिटी। मुस्लिम धर्म का ईद-उल-अज्हा (बकरीद) का त्यौहार 7 जून को है। बकरीद को लेकर जिला मुख्यालय समेत अन्य प्रखंडों में भी काफी चहल- पहल दिखी। मुस्लिम धर्मलंबियों के लोग मंगलवार को बालूमाथ के बाजार में दिनभर बकरा खरीदते देखे गए। इसके अलावा किराना दुकान,सेवई दुकान,कपड़े,जूता दुकान में भी भीड़ देखी गई। मंगलवार को बकरीद पर्व को लेकर जिले भर से लगभग सात लाख की खरीदारी हुई। चैंबर और मुस्लिम कमेटी के सदस्यों के अनुसार आने वाले दिनों में कपड़े,खाद्य सामग्री,कुर्ता पायजामा,जूता सेवाईयां की जमकर खरीददारी होगी। इधर कुर्बानी के लिए बकरों की दाम की बात करें तो पूर्व की भांति इस वर्ष बकरे पर लगभग चार से पांच हजार रुपए का अतिरिक्त भार पड़ रहा है। प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष पप्पू कुरैशी ने 22 हजार रुपए की लागत से बकरे की खरीदारी ...