चाईबासा, जून 2 -- गुवा । बकरीद पर्व को लेकर गुवा थाना में सोमवार शाम 5 बजे गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप में आगामी 7 जून को होने वाले बकरीद पर्व को शांति व आपसी सौहार्द से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा की पर्व के दौरान किसी भी प्रकार के अफवाह में न आये,व्हाट्सप्प हो या अन्य कोई भी सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार अफवाह फैलाने वाले.पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा की कोइ भी हुड़दंग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी समाज को एकता का परिचय देने को कहा। बताया की कोई भी समस्या हो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दे ताकि समय रहते समस्या का समाधान हो सके। साथ ही बकरीद पर्व के दिन गुवा के मस्जिद में पुलिस बल तैनात ...