किशनगंज, जून 6 -- पौआखाली, एक संवाददाता। जियापोखर थाना में गुरुवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जियापोखर थाना प्रभारी विकास कुमार ने की। थानाध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से आपसी सहयोग के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की बात कही। बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से कहा कि पर्व आपसी भाइचारे के साथ मनाए जिससे समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचे। पर्व के दौरान सभी असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। किसी भी अफवाह की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें साथ ही उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व के दौरान क्षेत्र में पुलिस गश्ती की जाएगी साथ ही विभिन्न स्थानों पर आवश्यकता अनुसार पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी। अफवाह फैलाने वाले या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक मे...