पूर्णिया, जून 1 -- कसबा, एक संवाददाता। बकरीद पर्व को लेकर कसबा मवेशी हाट में शनिवार को खरीददारों की काफी भीड़ देखी गयी। वहीं भीड़ के कारण कसबा नेहरू चौक व राणीसति चौक के पास जाम के कारण छोटे-बड़े वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घंटों जाम के कारण दोनों बाजार के पास अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में कसबा थाना कि पुलिस द्वारा कतारबद्ध कर वाहनों को पास कराने के से जाम से निजात मिल सकी। सनद रहे कि कसबा बाजार में प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को हाट के दिन कसबा नेहरू चौक व राणीसति जाम लगता है। वहीं शनिवार को बकरीद का अंतिम मवेशी हाट रहने के कारण दोनों बाजार के चौराहों पर अन्य दिनों की अपेक्षा काफी भीड़ रही। भीड़ के कारण दोनों जगहों पर काफी वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। जाम को लेकर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी ने दोनों जगहों पर पुलि...