किशनगंज, जून 7 -- किशनगंज, संवाददाता। जिले में शनिवार को बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। कुल 284 स्थानों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ वन गौतम कुमार व एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने कहा कि मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। संवेदनशील स्थानों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। क्यूआरटी को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा को लेकर चिन्हित स्थलों में पुलिस बल ...