लातेहार, जून 6 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी के अध्यक्षता में एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में बकरीद त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर हेरहंज,बारियातू,बालूमाथ के पुलिस पदाधिकारी के साथ एक बैठक संपन्न हुई। इस दौरान मौजूद पुलिस पदाधिकारी से एसडीपीओ ने कहा कि बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो। इसके लिए हम सबको पूरी तरह से तैयार रहना है। विधि व्यवस्था में किसी भी तरह का कोई कोताही ना हो इसे ध्यान रखना है। उधर उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार आपसी भाईचारा के साथ मनाएं। अफवाहों पर ध्यान ना दें किसी भी तरह का परेशानी होने पर आप संबंधित पुलिस पदाधिकारी को सूचित करें। पुलिस हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार है। मौके पर पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूवा,बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार,बारियातू थ...