आरा, जून 4 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर थाने में बुधवार को ईद उल जोहा (बकरीद) त्योहार को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता एसडीएम संजीत और एसडीपीओ राजीवचंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से की। इसमें साफ-सफाई व विधि व्यवस्था पर जोर रहा। इसे लेकर एसडीएम संजीत कुमार ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नगर के साथ - साथ राजा के पोखरा स्थित ईदगाह व उसके रास्ते पर विशेष साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पर्व में शांति व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव, बीडीओ क्रान्ति कुमार, थाना प्रभारी राजीव रंजन, पूर्व उप मुख्य पार्षद अजय चौधरी, नन्दजी चौधरी, मिलिंद चौधरी, भोला खान, बाबुद्दीन मंसूरी, इस...