बोकारो, जून 4 -- बेरमो, हिटी। बकरीद को लेकर मंगलवार को बेरमो के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक की गई। नावाडीह थाना में बैठक की अध्यक्षता प्रमुख पूनम देवी ने की। जिप सदस्य महेंद्र प्रसाद भी थे। प्रमुख ने बकरीद पर सौहार्दपूर्ण वातावरण पर जोर दिया। साथ ही अफवाहों से बचने की बात कही। थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने कहा कि बकरीद पर सोशल मीडिया पर पुलिस-प्रशासन का विशेष ध्यान रहेगा। ऐसे में किसी प्रकार का कोई भी भड़काऊ बयानबाजी व फोटो शेयर करने से बचने का काम किया जाय। ऐसे में अपने-अपने मोबाइल फोन पर के व्हाट्सएप ग्रुप में ओनली फॉर एडमिन करें और अपने अपने बच्चों को हिदायत दे देंगे। मुखिया संघ के प्रखंड सचिव नरेश विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो, मुखिया देवेन्द्र महतो, आरती कुमारी, गायत्री देवी, पंसस निर्मल महतो, पतिलाल महतो, झ...