रांची, जून 1 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। एदारा ए शरिया की रविवार को हिंदपीढ़ी इस्लामी मरकज में ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर बैठक हुई। बैठक में सरकार से कुर्बानी के मौके पर सुरक्षा, कानून व्यवस्था, साफ-सफाई, पानी और पर्याप्त बिजली की व्यवस्था करने की मांग की गई है। साथ ही बैठक में कुर्बानी के लिए एक गाइडलाइन भी जारी किया गया है। जानवर की कुर्बानी के बाद उसका ट्रांसपोटेशन नहीं करें। कुर्बानी करने वाले लोग मदरसा में पांच सौ रुपए दें। कुर्बानी के बाद बचे हुए कचरे को प्रत्येक ग्रामवासी को अपने स्तर पर जमीन में दफन कर देना चाहिए। नगरवासियों को भी अपने-अपने स्तर पर कुर्बानी के अवशेषों को जमीन में दफन करने पर ध्यान रखना चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें नगर निगम से आने वाले कचरा वाहन में बहुत सावधानी से फेंकना चाहिए। इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए। कुर्बा...