पाकुड़, मई 26 -- पाकुड़। हिटी बकरीद पर्व को लेकर जिले के विभिन्न थाना परिसर में रविवार को शांति-समिति की बैठक संपन्न हुई। नगर थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक एसडीपीओ डीएन आजाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अल्फ्रेड मुर्मू, नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, एएसआई सनातन मांझी, एसआई कन्हैया यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल, बाबू पॉल, साहिन परवेज, भगीरथ तिवारी, पवन भगत सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक में बकरीद पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि गोपीनाथपुर वाला मामला जैसा न हो, किसी भी प्रकार की खबर मिलने पर पहले पुलिस प्रशासन को सूचित करें नहीं तो 112 पर डायल करें। समाज के हर जन प्रतिनिधि सहित आम नागरिकों का दायित्व ...